Sunday, June 4, 2023
Homeमध्यप्रदेशइस बार की समिट असल में ग्लोबल... विदेशी निवेशकों का रहेगा जमावड़ा

इस बार की समिट असल में ग्लोबल… विदेशी निवेशकों का रहेगा जमावड़ा

भोपाल । पूर्व में जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौर में आयोजित होती रही उसमें देशी उद्यमियों और निवेशकों की संख्या ही अधिक रहती थी और गिनती के विदेशी निवेशक आते थे। मगर इस बार की समिट असल में ग्लोबल यानी अंतर्राष्ट्रीय रहेगी क्योंकि विदेशी निवेशकों का अच्छा-खासा जमावड़ा रहेगा। यहां तक कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए गुआना और सुरीनाम के राष्ट्रपति और अन्य राजनइक आ रहे हैं। वे समिट के लिए भी रूकेंगे। वहीं आज विदेश मंत्रालय का दल भी इंदौर दौरे के लिए पहुंचा है। अमेरिका इजराइल कनाड़ा थाईलैंड जापान सहित 19 देशों के राजनइक और व्यापारिक प्रतिनिधि मंडलों ने इंदौर आने की सहमति दे दी है जिनके लिए होटलों में व्यवस्था की जा रही है और लग्जरी गाडिय़ां भी ट्रांसपोर्टेशन के लिए रहेंगी।
पूरे इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद ही हो रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 37 होटलों में कमरों की बुकिंग तो जारी है ही वहीं 45 निजी घरों में भी मेहमानों को ठहराने के प्रबंध किए गए हैं। प्रवासी सम्मेलन और समिट की बागडोर संभाल रहे एमपीएसआईडीसी के एमडी मनीष सिंह के मुताबिक इस बार बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक समूह भी इंदौर आ रहे हैं। सिंगापुर इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडो कनाड़ा इजराइल बिजनेस डेलिगेशन एएफबीसी इंडो फ्रेंच चेम्बर ऑफ कॉमर्स यूरोपियन यूनियन से लेकर पनामा गुआना के प्रतिनिधि मंडलों ने सहमति दे दी है जिनमें 10 से लेकर 30 सदस्य शामिल रहेंगे। 340 डेलिगेशन के विदेश से ही आने की सहमति मिल चुकी है। 19 से अधिक देशों के निवेशक राजनइक और अन्य हस्तियां इंदौर में रहेंगी। प्रवासी भारतीय दिवस के लिए इंदौर आने वाले गुआना और सूरीनाम के राष्ट्रपति भी समिट के लिए रूकेंगे तो बांग्लादेश पनामा मॉरिशस सुडान इजराइल कनाड़ा जिम्बाब्वे सहित अन्य देशों के भी प्रधानमंत्री  मंत्री काउंसलर भी शामिल रहेंगे। आज विदेश मंत्रालय की टीम भी इंदौर आकर तैयारियों का जायजा ले रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group