छिंदवाड़ा । महादेव मेला में जा रहा यात्रियों से भरा वाहन गोरखनाथ घाट की घाटी गुलाई पर अनियंत्रित होकर पलट गया और करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 07 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल लाया जा रहा है। घटना के समय पिकअप वाहन में बैतूल जिले के आठनेर के 25 से 30 लोग सवार थे, जो महादेव मेला देखने जा रहे थे। हादसा गोरखनाथ घाट पर हुआ, जो दमुआ से भूरा भगत जाने वाले मार्ग पर स्थित है। सूचना मिलने पर जुन्नारदेव पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से वाहन और यात्रियों को निकाला जा रहा है।
गोरखनाथ घाट पर गहरी खाई में पलटा वाहन, चार की मौत
RELATED ARTICLES