Wednesday, March 22, 2023
Homeमध्यप्रदेशविंध्य को मिली नई सौगात, 239.95 करोड़ से बनेगा चोरहटा एयरपोर्ट

विंध्य को मिली नई सौगात, 239.95 करोड़ से बनेगा चोरहटा एयरपोर्ट

रीवा ।   मुख्यमंत्री और केंदीय उन्नयन मंत्री ने विंध्य को एयरपोर्ट के रूप में नई सौगात दी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व खजुराहो के बाद छठवें हवाई अड्डे के रूप में चोरहटा एयरपोर्ट जाना जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए चोरहटा एयरपोर्ट का भूमिपूजन किया। एयरपोर्ट निर्माण की लागत 239.95 करोड रुपये है। 747 करोड़ 51 लाख के 32 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जिसमें 144 करोड़ 9 लाख के 15 कार्यों का लोकार्पण और 603 करोड़ 42 लाख के 17 निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री के मंच पर पहुंचते ही पूरा कार्यक्रम स्‍थल तालियों से की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भक्ति मय संगीत और बघेली गीत से र्कायक्रम की शुरुआत हुई। लाडली बहना योजना पर बहनों ने लिख कर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। बहनों ने लिखा है कि आपके द्वारा हम बहनों को लाडली बहना बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने वृद्ध जनों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद जनार्दन मिश्र, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल शामिल रहे। सम्मेलन में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मउगंज विधायक प्रदीप पटेल, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेम​रिया विधायक केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, महापौर अजय मिश्र, नगर निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group