Friday, March 14, 2025
Homeदेशसरकारी दफ्तर की अलमारी में संदिग्ध बैग में मिला 2.31 करोड़ कैश...

सरकारी दफ्तर की अलमारी में संदिग्ध बैग में मिला 2.31 करोड़ कैश और 1 किलो का गोल्ड बिस्किट, ब्यूरोक्रेसी में मचा हड़कंप

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अलमारी में संदिग्ध बैग में नकद और सोना मिलने का बड़ा मामला सामने आया है। सचिवालय के पास स्थित सरकार के योजना भवन के बेसमेंट में रखी एक अलमारी में 2 करोड़ 31 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी और एक किलो सोने के बिस्किट मिले हैं। यह नगदी 2000 और पांच सौ रुपये के नोट के रूप में है। यह नगदी और सोना किसका है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

मामले का खुलासा होते ही ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया। दरअसल, योजना भवन स्थित सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग दफ्तर में रखी एक अलमारी में 2000 के 7,298 नोट यानी एक करोड़ 45 लाख 96 हजार रुपए, 500 के 17 हजार 107 नोट, जिनका मूल्य 85 लाख 53 हजार 500 रुपए मिले हैं। उस बैग में एक किलो वजनी सोने की एक सिल्ली भी मिली। जिसमें ‘मेड इन स्विट्जरलैंडलैं‘ लिखा हुआ था। सोने की कीमत बाजार भाव के अनुसार करीब 62 लाख रुपए आंकी जा रही है।

नोट बंदी के फैसले के दिन मिले नोट

आरबीआई द्वारा 2000 के नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला 19 मई को किया गया। उसी दिन जयपुर के योजना भवन स्थित सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग दफ्तर की अलमारी में 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा का काला धन बरामद किया गया है। यह मामला अलमारी की चाबी गुम हो जाने के दौरान हुआ। इस विभाग में दस्तावेजों के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसी दौरान शुक्रवार को विभाग के दफ्तर में रखी एक अलमारी की चाभी नहीं मिल रही थी। यह देख विभाग के अधिकारियों ने टेक्नीशियन को बुलाकर लॉक तुड़वा दिया। गेट खुलने पर अलमारी में उन्होंने फाइलों के अलावा एक संदिग्ध बैग रखा देखा। इसकी सूचना एक अतिरिक्त निदेशक की तरफ से पुलिस को दी गई।

मामले को लेकर शुक्रवार रात को ही सीएस ऊषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जब बैग को खोला गया तो उसमें से 2.31 करोड़ रुपए नकद और एक किलोग्राम वजनी सोने की सिल्ली बरामद की गई। इस मामले में अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं, यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह काला धन किसका है। वहीं, वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस मामले में नजर बनाए हुए है।

काला धन मिलने के बाद मचा बवाल

सरकारी विभाग की अलमारी से काले धन की बरामदगी के बाद राजनीति भी गरमा गई है। बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा- काला धन निगलकर गहलोत सरकार का पेट ऊपर तक भर दिया गया है। इसलिए आज सचिवालय ने करोड़ों की नकदी और सोना उगल दिया। यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि विकास में निरंतर नीचे जा रहे राज्य में भ्रष्टाचार किस ऊंचाई पर पहुंच गया है। ये उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। सरकारी की लीपापोती जारी है लेकिन जनता से कुछ भी छिपा नहीं है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group