एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार तेलंगाना के महबूबनगर जिले के पोन्नाकल गांव में एक व्यक्ति रात को अपनी कार से उतरा और उसने सड़क पर घूमते हुए कुत्तों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दोषी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुत्तों को गोलियां लगी हैं। कुत्तों का पोस्टमार्टम हो रहा है। एक शख्स कार से उतरा और कुत्तों पर गोलियां बरसाने लगा। इस अटैक में 20 आवारा कुत्तों की जान चली गई और 5 घायल हैं। तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पोन्नाकल गांव से यह मामला सामने आया है। इस घटना का जानकारी स्थानीय लोगों को तब पता चली जब शुक्रवार सुबह को उन्होंने मरे हुए कुत्ते देखे। सड़क के किनारे 5 कुत्ते घायल अवस्था में पड़े हुए थे। यह देखकर लोग हैरान रह गए और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि किसी ने इतने सारे कुत्तों को एक साथ कैसे गोली मार दी। इसके बाद गांव के लोगों ने घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की पहचान करने की कोशिश जारी है। पुलिस ऑफिसर ने बताया कि कुत्तों को छर्रे नहीं, बल्कि गोलियां लगी हैं। फिलहाल, कुत्तों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट का इंतजार है। शुरुआती जांच के आधार पर कुछ अहम बातें निकलकर सामने आई हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि रात के अंधेरे में एक व्यक्ति यहां कार से आया था। वह गाड़ी से उतरते ही कुत्तों पर गोलियां बरसाने लगा। इन सभी कुत्तों को उसने अकेले ही गोलियां मारी हैं। घटनास्थल पर मौजूद शख्स ने कहा कि वह आरोपी को नहीं जानता है।
Contact Us
Owner Name: