बीस साल की युवती गुरुवार को 45 साल के पति संग एसएसपी आफिस पहुंची। एसएसपी को बताया, वह बालिग है, अपनी मर्जी से उसने दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी की है। अब परिवार के लोग उसकी जान के दुश्मन बने हैँ। उनकी आनर किलिंग हो सकती है।
एसएसपी से सुरक्षा की गुहार करते हुए युवती ने अपहरण के झूठे किसी मामले फंसाने की आशंका जताई। मलियाना चौकी इंचार्ज पर भी मायके पक्ष के लोगों से मिलीभगत व धमकाने का आरोप लगाया। एसएसपी ने टीपीनगर थाना पुलिस को जांच कर सुरक्षा का आदेश दिया है।
परिवार की मर्जी के बिना कर ली शादी
युवती ने बताया कि उसने परिवार की बिना मर्जी के 10 अक्टूबर को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की। उसी दिन गाजियाबाद में ही शादी को सब रजिस्ट्रार के यहां रजिस्टर कराया। शादी का पता चलने पर स्वजन उस पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहे हैं। पति व अन्य स्वजन को अपहरण के मामले में फंसाने व हत्या कराने की धमकी दे रहे हैं।
आरोप लगाया कि छह नवंबर को पिता, भाई व रिश्तेदार मलियाना चौकी इंचार्ज संग उसकी ससुराल आए तथा घर में घुसकर मारपीट की। पति घर पर नहीं मिले तो उसे हत्या की धमकी। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। चौकी इंचार्ज मायके के लोगों से मिले हुए है। उसे लगातार धमका रहे हैं ओर ससुरालियों को जेल भेजने की धमकी लगातार दी जा रही है। एसएसपी ने टीपीनगर थाना पुलिस को सुरक्षा व अन्य आरोपों की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी है।