Saturday, July 27, 2024
Homeदेशकोविड के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही

कोविड के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही

भारत में सक्रिय और नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बीते 24 घंटे में 1,839 नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा रविवार को 2,380 था। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 27 हजार से घटकर 25 हजार रह गई हैं।महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,44,14,599 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि शुक्रवार को 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,692 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 27,212 से घटकर 25,178 रह गई है।

कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4,49,71,469 दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.06 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।अगर हम बीते हफ्ते के सक्रिय मामलों पर एक नजर डालें, तो इससे पता लगता है  हमारा स्वास्थ्य विभाग सतर्कता से काम कर रहा है। जहां एक ओर केस बढ़ने की खबरें आने से लोगों में डर पैदा होने लगा था। वहीं, स्वास्थ्य विभाग महामारी पर काबू करने में लग गया था। लोगों और स्वास्थ्य महकमे की जागरूकता ही है कि कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या में कमी लगातार कमी आ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments