मुंबई में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा पुलिस ने दर्ज की थी जीरो एफआईआर

0
10

पीड़िता के बयान पर जीरो एफआईआर से हुआ गिरफ्तारी तक का सफर
मुंबई

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर ओडिशा की 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म और उसे गर्भवती करने का आरोप है। कार्रवाई बरहामपुर के बैद्यनाथपुर थाने में दर्ज जीरो एफआईआर के आधार पर की गई।

बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवणा विवेक एम के अनुसार, 28 जुलाई को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से पुलिस को मेडिको-लीगल शिकायत मिली थी। अस्पताल के गायनोकॉलॉजी विभाग में भर्ती पीड़िता 19 सप्ताह की गर्भवती थी और गर्भपात कराना चाहती थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले 14 साल से माता-पिता के साथ मुंबई में रह रही थी। मार्च में आरोपी उसे जबरन अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई।

गर्भावस्था का पता चलने पर लड़की ने अपनी मां को घटना बताई। जब मां ने आरोपी से बात की, तो उसके परिवार वालों ने चुप रहने की धमकी दी। इसके बाद मां बेटी को गर्भपात के लिए बरहामपुर ले गई, लेकिन वहां स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी।

लड़की के बयान पर बरहामपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला मुंबई के पार्कसाइट थाने को भेजा। मुंबई पुलिस ने औपचारिक एफआईआर दर्ज कर प्रारंभिक सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को बरहामपुर की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया गया, जहां उसके पुनर्वास, आर्थिक सहायता, मेडिकल जांच और इलाज की व्यवस्था की गई।