मुंबई । राम मंदिर के नाम पर कुछ लोग जनता से धोखा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमेजन पर राम मंदिर प्रसाद के नाम पर मिठाइयां बेचे जाने की जानकारी भी थी। इसके बाद सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने अमेजन को नोटिस जारी किया था।
सीसीपीए ने ये कार्रवाई कैट की एक शिकायत के आधार पर की थी। अमेजन ने राम मंदिर प्रसाद की लिस्ट को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया है। साथ ही सेलर के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है। सीसीपीए ने अमेजन से 7 दिनों में जवाब मांगा था। सीसीपीए ने कहा था कि अगर जरूरी कदम नहीं उठाए गए, तब कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है।सीसीपीए के नोटिस के जवाब में अमेजन ने कहा था, हमें सीसीपीए की ओर से हमारे प्लेटफॉर्म पर कुछ सेलर द्वारा अपने प्रोडक्ट्स को लेकर भ्रामक दावे किए जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि हम अपनी पॉलिसी के मुताबिक इसतरह के किसी भी फेक लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं।
अमेजन ने प्लेटफॉर्म से हटाया फेक राम मंदिर प्रसाद, सेलर के खिलाफ कार्रवाई शुरु
Contact Us
Owner Name: