Friday, March 29, 2024
Homeदेश1 मई से बदल जाएंगे Call और SMS के नियम, जानिए आपको...

1 मई से बदल जाएंगे Call और SMS के नियम, जानिए आपको क्या होगा फायदा

Calling New Rule: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से नियमों में बदलाव किया जाएगा। नए बदलाव के तहत ट्राई एक फिल्टर की व्यवस्था कर रही है, जिसके बाद 1 मई 2023 से फोन में फर्जी Call और SMS नहीं आएंगे। इसके बाद यूजर्स को फोन पर आने वाली अनजान कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा।

AI फिल्टर लगाने की व्यवस्था शुरू

TRAI की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगा रही है। यह फिल्टर फर्जी कॉल और मैसेज को यूजर तक पहुंचने से रोकने का काम करेगा। अगर मौजूदा वक्त की बात करें, तो टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से AI फिल्टर लगाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। जबकि जियो की ओर से अलगे कुछ माह में फिल्टर लगाया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में AI फिल्टर की शुरुआत 1 मई 2023 से शुरू हो जाएगी।

जल्द लॉन्च होगा Call आईडी फीचर

TRAI की ओर से लंबे वक्त से फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए नियम बनाया जा रहा है। इसके तहत ट्राई 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से किए जाने वाले प्रमोशन कॉल्स पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। इसके साथ ही ट्राई कॉलर आईडी फीचर पेश करने पर काम कर रहा है। इसमें फोन आने पर कॉल करने वाले की फोटो और नाम डिस्प्ले होगा। इस सिलसिले में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो की TrueCaller ऐप से भी बातचीत चल रही है। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां प्राइवेसी को लेकर कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group