Saturday, July 27, 2024
Homeदेशभविष्‍य के खातिर बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेसी- मुख्‍यमंत्री

भविष्‍य के खातिर बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेसी- मुख्‍यमंत्री

भोपाल। कांग्रेस में अब कांग्रेसी नेताओं को भविष्‍य अंधकारमय दिखता है। फूट डालो और राज करो की नीति अपनाकर देश पर राज करने वाली कांग्रेस की असलियत अब जनता ही नहीं उसके नेता भी समझ चुके हैं। इसीलिए समय रहते अब वे भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। वास्‍तव में बीजेपी में कांग्रेसी नेता अब सूकून महसूस करते हैं तथा उज्‍जवल भविष्‍य के लिए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती। भाजपा में एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता का पूरा ध्‍यान रखा जाता है। इसीलिए लोग कांग्रेस छोडकर भाजपा से जुड रहे हैं। यह बात रविवार को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कही। उन्‍होंने बताया कि आने वाले दिनों में और दिग्‍गज कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बडी संख्‍या में भाजपा में शामिल होंगे। जनता ही नहीं कांग्रेसी भी अब यह समझ चुके हैं कि देश भाजपा के राज में सुरक्षित है। मोदी सरकार ने आमजन के हितों को बखूबी ध्‍यान रखा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर भाजपा में आने का सिलसिला जारी है। वहीं अब इसको लेकर मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा की कार्यप्रणाली की तारीफ की है। बीजेपी की राजनीतिक दृष्टि से काम करने के लिए एक सकारात्मक तरीके से कार्य करने की प्रणाली सभी को आकर्षित करती है। मोहन यादव ने कहा कि हम मध्‍य प्रदेश में सभी सीटें भारी बहुमत से जीत रहे हैं। कांग्रेस को कई जगह प्रत्‍याशी तक नहीं मिल पा रहे हैं। कई कांग्रेसी नेता पार्टी की तरफ से चुनाव लडने तक से इंकार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments