उत्तर भारत के राज्य इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं कई इलाकों में पारा 43 से 45 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अभी से अपना असर दिखा रहा है। मुंबई से लेकर केरल के तट तक समंदर में तूफानी लहरें उठ रही हैं। आज यानी 15 जून (गुरुवार) चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से कई राज्यों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज यानी 15 जून को चक्रवात के चलते गुजरात के कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में तबाही की आशंका है. कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ, द्वारिका जिले के सभी स्कूल आज भी बंद हैं
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के पूर्वोत्तर दिशा में बढ़ने और शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने की उम्मीद है. जो जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के पास मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच बहुत ही गंभीर चक्रवात में तब्दील होकर लैंडफॉल कर सकता है. इस दौरान 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसका सबसे ज्यादा असर 17 जून को दिखाई दे सकता है, जिससे प्रदेश में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर देखने मिलेगा. हालांकि विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति पहली बार बन रही है जब जून माह में इस तरह का तूफानी चक्रवात प्रदेश में दस्तक दे रहा है. चक्रवात को लेकर बीएसएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात कर दी गई है
नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (गुरुवार) आज हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, आज यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 19 जून तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, नई दिल्ली में इन दिनों तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा.
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 31 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहेगा.
इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार आज सौराष्ट्र और कच्छ, असम, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात तट से दूर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बहुत तेज हवाएं चल सकती हैं. इसी के साथ,तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी बिहार में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है