Ajab Gajab news: कहा जाता है कि आवश्यकता से ज्यादा कोई भी चीज अच्छी नहीं होती है। धरती पर हर जीव-जंतु की आवश्यकता पानी है। पर क्या पानी पीने से भी किसी की मौत हो सकती है? आप कहेंगे कि इसका उल्टा तो सच है, पानी ना पीने से लोग मर सकते हैं। जब हम जरूरत से ज्यादा पानी पीते हैं तो शरीर में मौजूद सोडियम एक्स्ट्रा पानी के साथ घुलकर यूरीन के जरिए बाहर निकल जाता है।
अगर ज्यादा समय तक ऐसा हो तो शरीर में सोडियम की मात्रा कम होने लगती है और वो ठीक से काम नहीं कर पाता जिससे इंसान की जान को भी खतरा होता है। इस स्थिति को हाइपोनेट्रेमिया कहा जाता है। अमेरिका में इन दिनों एक घटना चर्चा में है। एक बच्चा पानी पीने की वजह से मौत के मुंह तक पहुंच गया था। वक्त रहते उसकी जान बचा ली गई नहीं तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन था। ये सब कुछ पानी की वजह से हुआ है।
एक साथ 6 बोतल पानी पी लिया
एक रिपोर्ट के अनुसार 10 साल का रे जॉर्डन अपने परिवार के साथ साउथ कैरोलाइना के कोलंबिया में रहता है। बीते 4 जुलाई को वो अपने घर पर था और कजिन भाई-बहनों के साथ खेल रहा था। अचानक उसे बहुत गर्मी लगी और वो बोतल से पानी पीने लगा। उसकी मां स्टेसी ने गौर किया कि बच्चा एक के बाद एक 6 बोतल पानी पी गया। उन्होंने बताया कि रात के साढ़े 8 से लेकर साढ़े 9 के बीच बच्चे ने इतना पानी पी लिया कि वो बीमार पड़ गया।
बच्चा एकदम से बेहोश होने लगा, वो अपने आप को संभाल ही नहीं पा रहा था। वो अपने सिर और हाथ के मूवमेंट को भी नहीं रोक पा रहा था। उसके माता-पिता ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे बच्चे ने ड्रग्स लिया है या फिर शराब पिया हुआ है। उसे उल्टी भी होने लगी और उसकी कंडीशन देखकर माता-पिता फौरन उसे रिचलैंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले गए।