Friday, March 29, 2024
Homeदेशश्रद्धालुओं की नाव पलटने से मरने वालों की संख्या चार हुई 

श्रद्धालुओं की नाव पलटने से मरने वालों की संख्या चार हुई 

बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं की एक नाव के डूबने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। वहीं, मामले में पुलिस ने बताया कि, मामले में दो नाविकों के विरुद्ध एफआईआर करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि माल्देपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के डूबने से दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। सदर इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने सुबह गंगा नदी से सुरेंद्र यादव (32) का शव बरामद किया है, इससे पहले सोमवार को गंगोत्री देवी (55), इंद्रावती (60) व सीमा (32) के शव बरामद किए गए थे। मिश्र ने बताया कि अब किसी और के लापता होने की आशंका नहीं है, इसके बाद टीम ने राहत और बचाव कार्य बंद कर दिया है। देर रात दो नाविकों मुंजी और राम दयाल के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 282 (जलयान पर अत्यधिक भार से दूसरों के जीवन को खतरे में डालना) व 304 (गैर इरादतन हत्या) में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव पर लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि, नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई। हादसे के बाद नाविक फरार हो गया। घटना के बाद जिला प्रशासन ने जिले में गैर पंजीकृत नावों के संचालन पर रोक लगाते हुए नाव दुर्घटना को रोकने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group