Delhi Triple Murder: दिल्ली में हुए ट्रिपल मर्डर मामले की चर्चा पूरे देश में है. इस खौफनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली के नेब सराय इलाके में रहने वाले एक 20 वर्षीय छात्र अर्जुन तंवर ने अपने ही पिता, मां और बहन की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. अर्जुन के पिता एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी थे, जो अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे.
अर्जुन तंवर संपत्ति विवाद और पारिवारिक नाराजगी के कारण अपने पूरे परिवार को एक साथ खत्म कर दिया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस 20 साल के लड़के ने पूरी घटना की तैयारी काफी सावधानीपूर्वक की थी. प्लान के मुताबिक वो खुद को पूरी तरह निर्दोष साबित करने वाला था. लेकिन आखिरी समय में सबकुछ बदल गया.
ऐसे बनाया पूरा प्लान
जांचकर्ताओं के अनुसार अर्जुन को लगता था कि उसके पिता राजेश कुमार अपनी पारिवारिक संपत्ति अपनी बेटी और उकी बहन कविता के नाम करने वाले हैं. वो ऐसा बिल्कुल नहीं चाहता था, जिसके कारण उसने अपने पिता की धारदार चाकू से सिर पर वार कर हत्या कर दी. घटना का दिन पूरी तरीके से प्लान था. हर दिन की तरह अर्जुन अपनी दिनचर्या का पालन करने के लिए सुबह 5.30 बजे दौड़ने के लिए निकल गया. जिससे की लोगों को किसी तरह का कोई शक ना हो. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद अपने जिम मालिक को बताया कि उसने अपने परिवार की हत्या कर दी.
पुलिस का कहना है कि सारे सबूत और बयान मैच नहीं हो रहे हैं.अर्जुन अलग-अलग समय में अलग-अलग बातें कर रहा है. जिसके कारण अभी कुछ फाइनल तरीके से नहीं बताया जा सकता है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम को अर्जुन के पिता राजेश का बेजान शरीर ऊपरी मंजिल से मिला. वहीं मां कोमल और बहन कविता का शव ग्राउंड फ्लोर पर अलग-अलग कमरों में मिलीं है.
ऊपरी मंजिल पर पिता का शव
पुलिस ने बताया कि अर्जुन अपने पूरे परिवार की निर्मम तरीके से हत्या की थी. आरोपी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक उसने सबसे पहले अपनी बहन के गले में कपड़ा बांध दिया, जिससे उसका दम घूटने लगा और उसकी मौत हो गई. हालांकि इस दौरान बहन की ओर से भी खुद को बचाने की कोशिश की गई. जिसमें अर्जुन को थोड़ी चोट आई. फिर वह अपने पिता के पास गया और सोते हुए उन पर हमला किया. सबसे अंत में उसने अपनी मां पर हमला किया. मां उस समय बाथरूम में थी, जब अर्जुन ने इस घटना को अंजाम दिया. जैसे ही वो बाथरूम से बाहर निकली अर्जुन उन्हें लात लगाकर गिरा दिया और फिर चाकू मर कर हत्या कर दी.
अर्जुन ने हत्याओं को अंजाम देने के लिए अपने पिता के सेना के चाकू का इस्तेमाल किया.एक ऐसा हथियार जिसे उसकी घातक सटीकता के लिए चुना गया था. वह अपने पिता से नाराज था क्योंकि वो अपनी बेटी का समर्थन करते थे. पुलिस ने बताया कि अभी भी डिजिटल फुटप्रिंट की जांच की जा रही है. जिससे की हत्या के सही तरीके के बारे में पता लगाया जा सके.