लुधियाना । लोहड़ी के पावन दिन पर 4 साल का मासूम बच्चा चाइनीज मंजे की चपेट में आ गया। दरअसल लोहड़ी पर्व के कारण वह माता-पिता के साथ गुरुद्वारा श्री कटाना साहिब में माथा टेककर समराला अपने घर लौट रहा था। अचानक ही चलती कार से आकाश में उड़ती पतंग को देखने के लिए खिड़की खोली तब हवा में लहरा रही चाइना डोर ने उसके चेहरे को काट दिया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बच्चे के पिता विक्रमजीत सिंह ने कहा कि उनके मासूम बेटे का चेहरा इतनी बुरी तरह से कट गया था कि डॉक्टरों ने पहले उनके बच्चे के चेहरे पर 120 से ज्यादा टांके लगाए। लेकिन बच्चे की हालत को देखते हुए डॉक्टरों को रात में ही बच्चे का ऑपरेशन करना पड़ा। इस घटना पर पुलिस ने चाइना डोर की बिक्री को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। लेकिन अब सवाल उठता है कि पुलिस की सख्ती के बाद भी इस खूनी चाइना डोर की बिक्री नहीं रुकी और 4 साल के मासूम बच्चे की जान फिर खतरे में आ गई जो आज भी अस्पताल में असहनीय दर्द से कराह रहा है।
चाइनीज मंजे से कटा 4 साल के मासूम बच्चे का चेहरा, डॉक्टरों ने 120 से ज्यादा टांके लगाए
Contact Us
Owner Name: