Sunday, May 19, 2024
Homeदेशकॉफी के बीज चुराने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार..

कॉफी के बीज चुराने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार..

कर्नाटक । कर्नाटक पुलिस ने हासन में चोर को उल्टा लटका कर पीटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार है। कर्नाटक पुलिस के मुताबिक, हासन जिले कित्तावारा गांव की रहने वाली मंजू को एक बागान से कॉफी के बीज चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की।कर्नाटक पुलिस ने बताया कि जिन लोगों ने मंजू के साथ मरपीट की थी। उनमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान केपी राघवेंद्र, उमेशा, कीर्ति, सैमुअल और नवीन राज के रुप में हुई है। ये सभी अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। उन्होंने ही चोरी के आरोप में मंजू की पिटाई की थी।

बता दें कि आरोपी को पकड़ने के बाद उन्होंने उसके हाथ-पैर भी बांध दिए थे और पूरी रात उसके साथ मारपीट की। यहीं नहीं पांचों लोगों ने अगली सुबह तक उसे उल्टा के रखा था। पुलिस के मुताबाकि, उन्होंने मंजू को पेड़ पर रस्सी से बांधकर रखा था, इस दौरान उन्होंने उसे लाठियों से पीटा और उसके साथ गाली-गलौज भी की थी।पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंच चोर को छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हासन के एसपी हरिराम शंकर ने पुष्टि की है कि घटना के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments