अहमदाबाद | अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत और दिवा शाह का विवाह संपन्न हो गया है| अरबपति बिजनेसमैन अडाणी ने न सिर्फ विवाह समारोह को सादा रखा बल्कि 10 हजार करोड़ रुपए का दान भी दिया है। उनके दान का एक बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और कौशल विकास पर खर्च किया जाएगा। अडाणी समूह का यह प्रयास समाज के सभी वर्गों को सस्ती कीमतों पर विश्व स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की सुविधाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। इसके अलावा, रोजगार क्षमता के साथ-साथ 12 स्कूलों और उन्नत वैश्विक कौशल अकादमियों के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडानी ने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह 2019 में अदानी ग्रुप में शामिल हुए। उन्होंने रणनीतिक वित्त, पूंजी बाजार और जोखिम और शासन नीति की देखभाल करने वाले ग्रुप सीएफओ के रूप में अपना करियर शुरू किया। जीत अदानी एयरपोर्ट्स व्यवसाय के साथ-साथ अदानी डिजिटल लैब्स के प्रमुख हैं। गौतम अडाणी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेटे जीत की विवाह की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने करीबी लोगों को न्योता न देने के लिए माफी भी मांगी है| गौतम अडाणी ने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा विवाह के बंधन में बंध गए हैं| शादी अहमदाबाद में पारंपरिक रीति-रिवाज और परिवार के सदस्यों के बीच शुभ मंगल के साथ हुई। यह एक छोटा और निजी समारोह था, इसलिए इच्छा के बावजूद सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित न कर पाने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैं पुत्री दिवा और जीत के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करता हूं। विवाह से पहले अडाणी ग्रुप ने मंगल सेवा शुरू की थी| इसके तहत हर साल 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी| इससे वे शादी के बाद अपना जीवन स्वाभिमान और आत्मविश्वास के साथ शुरू करने में सक्षम होंगी। अडानी ग्रुप की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें नई जिंदगी शुरू करने के लिए हर साल 10 लाख रुपये दिए जाएंगे| जीत अडाणी ने 25 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की।
Contact Us
Owner Name: