फेस्टिव सीजन में SBI ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। SBI ने हाल ही में अपने होम लोन के ब्याज को कम किया है पर इसके लिए SBI ने कुछ शर्तें रखी है और सस्ते होम लोन का फायदा बस कुछ लोगों को ही मिलेगा , आइये जानते हैं क्या है ये शर्तें और आप कैसे ले सकते हैं इसका फायदा। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने होम लोन पर ब्याज दरों में 0।15 से 0।30 फीसदी तक छूट देने की घोषणा की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर चार अक्तूबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगा। इसके तहत ग्राहकों को अब 8।40 की दर से लोन मिलेगा। अब तक, SBI होम लोन 8।55 से 9।05 फीसदी ब्याज पर मिल रहा है। हालांकि, सबसे कम दर और सस्ती ईएमआई का लाभ पाने के लिए, किसी को अपना सिबिल (CIBIL) स्कोर बेहतर बनाए रखना होगा।
कितने Cibil Score पर कितने फीसदी ब्याज
बैंक ने कहा कि जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा है, उनको 8।40 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 750 से 799 है, उनको 0।25 फीसदी का फायदा मिलेगा। यानी उनकी ब्याज दर 8।65 से घटकर 8।40 फीसदी हो जाएगी। जिनका स्कोर 700 से 749 के बीच है उनको 0।20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। उन्हें 8।75 के बजाय 8।55 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 700 से कम है, उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा। बैंक ने कहा कि यह छूट होम लोन, टॉप अप लोन व प्रापर्टी के एवज में लिए जाने वाले कर्ज पर भी है।
CIBIL SCORE = 800
800 या उससे अधिक के CIBIL स्कोर वाले ग्राहकों को अब 8।40% की ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
CIBIL SCORE = 750-799
750 और 799 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को 25 आधार अंक की छूट मिलेगी, जिससे उनकी दर 8।65% से घटकर 8।40% हो जाएगी।
CIBIL SCORE =700-749
700-749 के Cibil Score वाले ग्राहक अब 8।55% की ब्याज दर पर लोन प्राप्त करेंगे।
CIBIL SCORE = 650 से नीचे
650 और 600 के बीच Cibil Score वाले ग्राहकों के लिए, ब्याज दर 8।85% है; 550 और 649 के बीच Cibil Score करने वालों के लिए, यह 9।05% है; और NTC/NO CIBIL/-1 रेटिंग वाले लोगों के लिए, यह 8।75% है।
क्या होता है CIBIL SCORE
सिबिल स्कोर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर होता है। यह 300 और 900 के बीच व्यक्ति के क्रेडिट अनुशासन को मापता है। स्कोर जितना अधिक होगा, उतना ही बेहतर होगा। आमतौर पर, 750 से ऊपर के स्कोर को अच्छा माना जाता है, जहां लोन अप्रूवल की संभावना अधिक हो जाती है। साथ ही, CIBIL रिपोर्ट (CIBIL स्कोर इसका एक भाग होता है) से पता चलता है कि क्या व्यक्ति ने पहले लिए किसी लोन को चुकाने में चूक की है। लोन अप्रूव कराने के अलावा एक अच्छा सिबिल स्कोर आपको सस्ता लोन दिलाने में मदद करता है।
कैसे चेक करें CIBIL SCORE
सबसे पहले WWW।cibil।com पर जाएं। इसके बाद गेट योर सिबिल स्कोर पर क्लिक करें। यहां गेट योर फ्री एनुअल सिबिल स्कोर पर क्लिक करें। अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद आईडी प्रूफ अटैच करें। इसके बाद अपना पिन कोड, जन्मतिथि और फोन नंबर डालें। एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें। आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी टाइप करें और आगे बढ़ें। अब गो टू डैशबोर्ड पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नई वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां मेंबर लॉगइन पर क्लिक करें। लॉगइन के बाद आप अपना सिबिल स्कोर देख पाएंगे।