Sunday, May 19, 2024
Homeदेशमहिलाओं के लिए गुड न्यूज़, 25 जुलाई से मिलेंगे फ्री स्मार्ट फोन

महिलाओं के लिए गुड न्यूज़, 25 जुलाई से मिलेंगे फ्री स्मार्ट फोन

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सलूंबर को नया जिला घोषित किए जाने पर आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करने पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि 25 जुलाई से प्रदेश की 40 लाख महिलाओं स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. साथ ही उन्हें तीन साल तक इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में नए जिलों की घोषणा से प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा. जिला बनने से प्रशासनिक समन्वय बेहतर होगा व कार्यों में सुगमता होगी. हमारी सरकार अपनी योजनाओं के जरिए हर वर्ग को राहत दे रही है. महंगाई राहत शिविर आयोजित कर 10 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

‘फ्री इंटरनेट के साथ मिलेंगे स्मार्टफोन’

सीएम गहलोत ने आगे कहा, “राज्य में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू किया गया है. प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से सरकारी कर्मचारी खुश हैं. लम्पी रोग से मृत गायों के लिए पशुपालकों को 40-40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत 2 दुधारू पशुओं का बीमा निःशुल्क किया जा रहा है. महिलाओं को 3 वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिये जाएंगे. प्रदेश में 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों के मानदेय में वृद्धि की गई है.”

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में महाराणा प्रताप नगरपालिका, सराड़ा-चावण्ड, सेमाल एवं खरका गांव में पीएचसी, सलूम्बर में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की. साथ ही, 5 करोड़ रुपए की लागत से रूठी रानी महल और हवामहल, जयसमन्द का जीर्णोद्धार करवाने की भी घोषणा की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments