ITI Result: ITI परीक्षा 2025 का रिज़ल्ट जारी, जानें पास/फेल स्टेटस ऑनलाइन….

0
15

ITI Result: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने आज इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। देशभर से लाखों छात्रों ने ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) में हिस्सा लिया था। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट skillindiadigital.gov.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं।

यह परिणाम उन छात्रों के लिए जारी किए गए हैं जिन्होंने पहले और दूसरे वर्ष की कंप्यूटर बेस्ड थ्योरी (CBT) और प्रैक्टिकल परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में दी थी। जिन छात्रों ने 28 जुलाई से 20 अगस्त 2025 के बीच आयोजित NCVT ITI परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र अपना परिणाम पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर (PRN) और जन्मतिथि दर्ज करके चेक कर सकते हैं।

NCVT MIS ITI Result 2025 आउट

ताज़ा अपडेट के अनुसार, NCVT ने ITI परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट skillindiadigital.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

स्किल इंडिया पोर्टल पर ऐसे मिलेगा आपका रिज़ल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट skillindiadigital.gov.in
  • पर जाएँ।
  • होमपेज पर “NCVT MIS ITI Result 2025” या “AITT Result” का लिंक क्लिक करें।
  • नई लॉगिन विंडो में अपना PRN और जन्मतिथि भरें।
  • जानकारी भरने के बाद “Submit” या “View Result” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिज़ल्ट दिखाई देगा जिसमें नाम, रोल नंबर, ट्रेड, थ्योरी व प्रैक्टिकल अंक, कुल अंक और पास/फेल स्थिति होगी।
  • रिज़ल्ट को पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

NCVT ITI मार्कशीट 2025 में मौजूद विवरण

NCVT ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ITI परिणाम 2025 की मार्कशीट भी जारी की है। इस मार्कशीट में निम्नलिखित जानकारियाँ होंगी:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर / पंजीकरण संख्या
  • परीक्षा का नाम और सेमेस्टर
  • विषयवार अंक
  • कुल अंक और प्राप्त ग्रेड
  • उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण स्थिति

NCVT ITI रिज़ल्ट 2025 के बाद उठाएँ ये ज़रूरी कदम

  • विवरण जाँचें: मार्कशीट पर दिए गए नाम, रोल नंबर और अंक जैसी जानकारी ध्यान से जांच लें।
  • डाउनलोड व सेव करें: डिजिटल कॉपी को सुरक्षित रखें। हार्ड कॉपी बाद में आपके ITI संस्थान से वितरित की जाएगी।
  • प्रतिशत निकालें: कुल अंकों के आधार पर अपनी परफॉर्मेंस का आकलन करें।
  • संस्थान से संपर्क करें: यदि कोई त्रुटि या तकनीकी समस्या हो तो तुरंत अपने ITI के परीक्षा प्रभारी या प्राचार्य से संपर्क करें।
  • आगे की योजना बनाएं: सफल होने पर छात्रों के लिए रोजगार, अप्रेंटिसशिप और एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स करने के अवसर खुलते हैं।

NCVT और स्किल इंडिया डिजिटल हब के बारे में

NCVT, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के अंतर्गत एक प्रमुख सलाहकार निकाय है। यह नीतियाँ बनाने, पाठ्यक्रम तैयार करने और देशभर के ITIs की अंतिम परीक्षाओं का संचालन करने के लिए जिम्मेदार है।

वहीं, स्किल इंडिया डिजिटल हब (SIDH) एकीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो पूरे स्किलिंग इकोसिस्टम को जोड़ता है। इसके ज़रिए छात्र पंजीकरण, परीक्षा अपडेट, रिज़ल्ट, और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन जैसी सुविधाएँ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।