Monday, May 29, 2023
Homeदेशटीकाकरण कार्यक्रम में HPV Vaccine की शुरूआत पर बैठक... 

टीकाकरण कार्यक्रम में HPV Vaccine की शुरूआत पर बैठक… 

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगले साल राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ HPV Vaccine की शुरुआत के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनियों के साथ बैठक की है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और अमेरिकी बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी मर्क के प्रतिनिधि गुरुवार को हुई बैठक में मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि उन प्रतिनिधियों ने अपनी निर्माण क्षमता के साथ-साथ अपने टीकों के मूल्य निर्धारण पर विचार-विमर्श किया। 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, मंत्रालय द्वारा 2023 की शुरुआत में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) वैक्सीन की 16.02 करोड खुराक (डोज) के लिए एक वैश्विक निविदा (टेंडर) जारी किए जाने की संभावना है। इस वैक्सीन की 2026 तक आपूर्ति की जाएगी।  घरेलू निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अलावा वैश्विक वैक्सीन निर्माता कंपनी मर्क के टेंडर में भाग लेने की संभावना है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group