Saturday, June 3, 2023
Homeदेशचीन के कब्जे वाले भारतीय भूभाग को वापस लेने के संबंध में...

चीन के कब्जे वाले भारतीय भूभाग को वापस लेने के संबंध में प्रयास करे मोदी सरकार 

नई दिल्ली । लोकसभा में भाजपा के एक सांसद ने चीन के कब्जे वाले भारतीय भूभाग को वापस लेने के संबंध में नवंबर 1962 में संसद के दोनों सदनों में पारित संकल्प का उल्लेख कर कहा कि इस घटना के 60 वर्ष बाद भी भारत इस पूरा करने की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने साथ ही उम्मीद जाहिर की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस संकल्प को पूरा करने के लिए कदम उठाएगी।
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रताप राव पाटिल चिखालीकर ने कहा कि 14 नवंबर 1962 को संसद के दोनों सदनों में संयुक्त संकल्प पारित किया गया था कि चीन ने हमारे जितने भूभाग पर कब्जा किया है उस चाहे कितना समय लगे हम वापस लेकर रहने वाले हैं। सांसद पाटिल ने कहा कि इस संकल्प को पारित किए हुए 60 वर्ष गुजर चुके हैं और अभी तक भारत इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाया है।
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि जिस समय यह संकल्प लिया गया था ‘‘उस समय की सरकार कमजोर थी लेकिन वर्तमान सरकार देशभक्तों की सरकार है। उन्होंने इस संबंध में मोदी सरकार के दौरान पाकिस्तानी क्षेत्र में एयर स्ट्राइक और डोकलाम की घटना का भी जिक्र कर कहा कि वर्तमान सरकार 1962 के संकल्प को पूरा करने में सक्षम है। पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार राष्ट्र के मान सम्मान और स्वाभिमान के प्रति समर्पित है और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस संकल्प को पूरा करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group