प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को लोकसभा को संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी का संबोधन 12 बजे के आसपास हो सकता है. बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 11.30 बजे तक लोकसभा में पहुंचने को कहा है. संसद का बजट सत्र 10 मार्च से चल रहा है. बजट सेशन का ये दूसरा भाग है. ये 4 अप्रैल तक चलेगा.
सरकार 2047 तक भारत को बनाएगी विकसित
इससे पहले पीएम मोदी ने 4 फरवरी को लोकसभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विकसित भारत पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. विपक्ष पर राजनीतिक प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, यह हमारा केवल तीसरा कार्यकाल है. हम आने वाले वर्षों में भी काम करना जारी रखेंगे.