जमुई. गर्मी के दिनों की शुरुआत में रेल यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था. मानसून की शुरुआत में उन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बंद किया जाना था, लेकिन लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने रेल यात्रा करने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. रेलवे के द्वारा ग्रीष्मकालीन स्पेशल के रूप में चलाई गई सभी ट्रेनों के परिचालन को जारी रखने का निर्णय लिया गया है और ये ट्रेनें अगले 1 महीने तक भी चलाई जाती रहेगी. इससे किउल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को खासा लाभ पहुंचेगा. तो अगर अभी किउल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा कर रहे हैं, तो आपके लिए यह बड़ी अच्छी खबर सामने आई है.
इन स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन
आसनसोल रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाअधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूर्व से चल रही सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन तथा हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का संचालन जारी रखने का निर्णय लिया है. दोनों स्पेशल ट्रेनें मौजूदा मार्ग, समय, स्टॉपेज, रख-रखाव और संरचना के अनुसार चलती रहेंगी. मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या-03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आगामी 01 जुलाई और 29 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सियालदह से रवाना होगी. जबकि गाड़ी संख्या-03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन आगामी 02 जुलाई और 30 जुलाई के बीच प्रत्येक मंगलवार और रविवार को गोरखपुर से रवाना होगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 9-9 ट्रिप लगाएगी.
इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार
गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल अब 28 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल अब 29 सितंबर 2024 सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 31 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल अब 28 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल अब 30 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 03509 आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल अब 30 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल अब 31 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा स्पेशल अब 25 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 03410 खातीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल अब 26 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी.