वायरल हुई चोर की चिट्ठी : मुझे बुरे सपने आते हैं, मैं अपनी गलती मान रहा हूं और गहनों को वापस लौटा रहा हूं. सोशल मीडिया पर एक चोर की चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है जिसे उसने मंदिर को लिखा है. मामला ओडिशा के भुवनेश्वर का है. चोर ने साल 2014 में 9 साल पहले ओडिशा के गोपीनाथपुर गांव के मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण के गहने चोरी किए थे. लेकिन चोर ने अब गहने मंदिर को लौटा दिए हैं. 9 साल पहले ओडिशा के एक मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण के गहने चोरी कर लिए गए थे. मंदिर से भगवान के मुकुट, कान की बाली, कंगन और बांसुरी चोरी हो गए थे. जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई लेकिन पुलिस चोर को पकड़ने में विफल रही. इन गहनों की कीमत करीब 4 लाख रुपये थी.
चोर दो दिन पहले यानी 15 मई की रात को मंदिर के बाहर एक रख एक चिट्ठी भी छोड़ी जिसकी तस्वीर वायरल हो गई है. जब उसे खोल कर देखा गया तो लोग हैरान हो गए. क्योंकि बैग में सालों पहले चोरी कि गए कीमती आभूषण मौजूद थे. साथ ही कुछ रुपये और दो नोट (चिठ्ठी) मौजूद थे.
चिठ्ठी में लिखा था,
‘मैं गहनों के साथ 301 रुपये दे रहा हूं. जिसमें से 201 रुपये मंदिर के दान के लिए हैं और 100 रुपये जुर्माने के रूप में. जब मंदिर में यज्ञ किया जा रहा था तब मैंने गहने चुराए थे. लेकिन गहनों को चुराने के बाद, नौ साल के अंदर मुझे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और इसीलिए मैंने गहने वापस करने का फैसला लिया. मैं अपना नाम, पता या गांव नहीं बता रहा हूं.’
2014 में चोरी हुए गहनों को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि बहुत मुश्किल से भगवान के गहनों को खरीदा गया था. उम्मीद नहीं थी कि चोरी के बाद ये वापस मिलेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान ने चोर को सजा दी है, इसलिए उसने इन गहनों को लौटाया है.