Vi Plans Price Hike: हाल ही में टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने अपने प्लान्स की कीमत को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इन प्लान्स की कीमत को 3 जुलाई से बढ़ा दिया जाएगा. वहीं, अब Vodafone Idea ने भी अपने प्लान्स की कीमत को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कंपनी 4 जुलाई से रिचार्ज प्लान्स की कीमत को 24% तक बढ़ा सकती है.
कई प्रीपेड प्लान्स की कीमत को 600 रुपये तक बढ़ाया जाएगा. जहां पहले न्यूनतम प्लान 179 रुपये का होता था उसे बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया जाएगा. इसके अलावा बाकी प्लान्स को भी पहले से ज्यादा कीमत में रिचार्ज किया जा सकेगा. चलिए जानते हैं.
Vi के इन प्लान्स की बढ़ेगी कीमत:
- इसके सबसे सस्ते प्लान की कीमत 179 रुपये है जिसे अब 199 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकेगा.
- 459 रुपये वाले प्लान की कीमत वाले प्लान को 509 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. यह प्लान 84 दिनों की वैधता और 6 जीबी डाटा के साथ आता है.
- 1799 रुपये वाले प्लान को 1999 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा जिसमें 24 जीबी डाटा और 365 वैधता दी जाएगी.
- 259 रुपये वाले प्लान को 299 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा जिसमें 28 वैधता दी जाएगी.
- 299 रुपये वाले प्लान को 349 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा जिसमें 28 वैधता दी जाएगी.
- 319 रुपये वाले प्लान को 349 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा. इसकी वैधता 1 महीने की होगी.
- 479 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसे बढ़ाकर 579 रुपये कर दी गई है. इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा.
- 539 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसे बढ़ाकर 649 रुपये कर दी गई है. इसमें यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा. इसकी वैधता 56 दिनों की है.
- 719 रुपये वाले प्लान की कीमत को 859 रुपये कर दिया गया है. इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा. इसके साथ ही 84 दिन की वैधता दी गई है.
- 839 रुपये वाले प्लान की कीमत को 979 रुपये कर दिया गया है. इस प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा. इसके साथ ही 84 दिन की वैधता दी गई है.
- 2,899 रुपये वाला प्लान को 3,499 रुपये में रिचार्ज किया जा सकेगा.