आंध्रप्रदेश के रंगमपेट पुलिस स्टेशन जो कि पूर्वी गोदारी जिले में आता है। रंगमपेट पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को प्रात: अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि केटामल्ला पुसैया के खेत में ट्रांसफार्मर के पास ही एक बाडी पड़ी हुई है जो बुरी तरह से जल चुकी है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि वहां एक व्यक्ति का पूरी तरह से जला हुआ शव पड़ा हुआ है आसपास की जांच पर करने पुलिस को एक चप्पल शव के पास ही मिली। आसपास के लोगों और परिवार वालों ने चप्पल पहचान कर बताया कि यह चप्पल मृतक की ही है। यह खेत भी मृतक का ही था जिसका नाम पुसैया बताया गया। यह जानकारी दी गई कि पुसैया अनाज का व्यापार करता था। ऐसे पुलिस ने संभावना व्यक्त की हो सकता है कि व्यापारी से किसी की दुश्मनी रही हो और उन्ही ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया हो। पुलिस प्रारंभिक जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह कुछ होने के कुछ समय के बाद ही पुसैया के परिवार के पास मृतक का खुद फोन आ गया। पुसैया ने बताया कि वह जिंदा है। उसने अपना पता बताया तो पुलिस के साथ उसके रिश्तेदार वहां पहुंचे। पुसैया घायल अवस्था में वहीं मिला। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसकी बहुत पिटाई की है। उसने बताया कि कुछ अज्ञात लोग उसके खेत पर आए थे और उन्होंने एक शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। पुसैया ने जब विरोध किया तो उसे उन लोगों ने ही पकड़ लिया और ऑटो में बैठा लिया। मारपीट के दौरान ही पुसैया का चप्पल वहां छूट गया था। इसके बाद आरोपी उसे अनजान जगह पर ले गए और मारपीट कर फेंक दिया। पुसैया ने कहा, जब उसे होश आया तो पता चला कि वह एक खेत में पड़ा था। इसके बाद वहां से गुजरने वाले शख्स का फोन लेकर उसने अपने परिवार को कॉल किया था। पुलिस का कहना है कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आरोपी कौन थे और जो शव जलाया गया, वह किसका था।