Saturday, July 27, 2024
Homeखबरेंसिस्टेक का टेक्नो कल्चरल फेस्ट शुरू

सिस्टेक का टेक्नो कल्चरल फेस्ट शुरू

भोपाल। सागर ग्रुप का सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी सिस्‍टेक गांधी नगर कैम्पस में दो दिवसीय टेक्नो- कल्चरलफेस्ट सागर फिएस्टा का बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ | सागर फिएस्टा वृद्धि – विंटेज से वोग की थीम पर भव्य आयोजित हुआ। दो दिन के फेस्ट में समृद्ध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने वाले 2000 से ज्यादा छात्रो ने नवाचार, कला और सांस्कृतिक विविधता का अनूठा संगम का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला देखी गई। फिएस्टा के प्रथम दिन सिस्टेक रोडीज़, क्लैश-ऑफ-कोडीज़, शार्क टैंक, रोबो रेस, टेक्नोबज्ज, साइबर थ्रेट हंट, आईडियाथोन, इलेक्ट्रोस्पार्क, अभिनय नुक्क्ड नाटक, रंगरेज़- पेंटिग प्रतियोगिता सिनेविस्टा, मॉडल मैच-अप, बैट्ल ग्राय्ड बिज़, आडियाथन, एलेक्ट्रो-स्पार्क, टेक्नो बज़, पार्क, सिक द आंसर ऑन व्हाट्स-अप और संरचना ने तकनीकी प्रतिभा की एक नई परिभाषा गढ़ी । सागर फिएस्टा के दूसरे दिन लाइव म्यूजिक पर फॉर्मेंस निनाद और कल्चरल डांस शो ओजस और फैशन-शो वायोनेट सांस्कृतिक धरोहर की शानदार प्रस्तुति आयोजित होंगे। सागर फिएस्टा का उद्घाटन सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ज्योति देशमुख ग्रुप डायरेक्टर सिसटेक, प्रिंसिपल डी के राजोरिया, कुलदीप गंजू प्रिंसिपल सिप्टेक, वाइस प्रिंसिपल सिसटेक स्वती सक्सेना, प्रशासक बी एस कुशवाहा, सिस्टेक बिजनेस स्कूल के एचओडी निशांत श्रीवास्तव एवं समस्त संकाय उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments