भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों आसमान से सूरज अग्निवर्षा कर रहा है। समूचे उत्तर भारत सहित मध्य प्रदेश में कई जिलों में पारा 45 डिग्री पार पहुंच चुका है। प्रदेश का सबसे गर्म मालवा-निमाड रहा। वहीं मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में गुना सबसे गर्म जिला रहा। यहां पारा 46.6 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों तक मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का असर रहेगा। ग्वालियर-चंबल और निमाड़ की गर्मी अब मालवा निमाड़ की तरह रुख कर दिया है। इससे मालवा-निमाड का क्षेत्र सबसे ज्यादा तप रहा है। देवास, सुजालपुर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगौन, खंडवा में भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है। अगर तापमान की बात करें तो 44 से 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। गर्मी की वजह से नर्मदापुरम में 3 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म शहर रहे। प्रदेश के आधे हिस्से में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 4-5 दिन पहले तक एक ट्रफ लाइन तेलंगाना से पूर्वी मध्यप्रदेश तक बनी थी, जो कि गुजर गई है। इसके साथ ही एक ड्राइ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी गुजर रहा था। जिसकी वजह से उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी गर्म हवाएं प्रदेश के उत्तरी हिस्से को ज्यादा प्रभावित कर रही थीं। अगर बीते 24 घंटे की बात करें, तो राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। इसी वजह से इंदौर, उज्जैन संभाग में पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं। इसकी वजह से कुछ जिलों में लू का असर है। ग्वालियर-चंबल के साथ मालवा-निमाड़ में भी भीषण गर्मी है। मई के आखिरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
नर्मदापुरम में गर्मी के चलते तीन छात्राओं की तबीयत खराब
गर्मी के चलते नर्मदापुरम के पवारखेड़ा में एग्रीकल्चर कॉलेज की तीन छात्राओं की तबीयत गुरुवार रात को बिगड़ गई। रात 9.30 बजे छात्राओं को हॉस्टल स्टाफ ने जिला अस्पताल में भर्ती किया। एक छात्रा बेहोशी की हालत में थी। छात्राओं को उल्टी और डिहाइड्रेशन की हो रही है। नर्मदापुरम में गुरुवार के दिन का तापमान 40.7 डिग्री रहा।