भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। एक ओर तो मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार एक दशक के मुकाबले कमजोर हुआ है, वहीं पार्टी के अंदर टिकट को लेकर भी भारी घमासान देखने को मिल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन के तहत मनोज यादव को खजुराहो लोकसभा से लड़ने के लिए टिकट दिया था, अब उसे काटकर पार्टी ने पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दे दिया है। ऐसे में पार्टी में भीतरघात होने की आशंका बढ गई है। मीरा दीपक यादव झांसी क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं और निवाड़ी से विधायक रह चुकी हैं। सपा ने मनोज यादव को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। अब भाजपा के प्रत्याशी वीडी शर्मा का चुनावी मुकाबला मीरा दीपक यादव से होगा। मीरा दीपक यादव आठ अप्रैल को अपना नामांकन फार्म भरेंगी। सपा से मीरा दीपक यादव के आने के बाद खजुराहो का चुनावी मुकाबला रोचक हो सकता है।
खजुराहो की तस्वीर बदलने का संकल्प
टिकट मिलते ही मीरा दीपक यादव ने कहा कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में जनता परेशान हैं। यहां की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। यहां के हालात काफी खराब हैं। लोगों के पास काम नहीं है। हमारा उद्देश्य जनता को रोजगार से जोड़ना और शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हम खजुराहो के क्या हालात हैं यह बताने की जरूरत नहीं है आप खुद देख सकते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी जबकि खजुराहो सीट पार्टी ने सपा के लिए छोड़ी थी। हालांकि मध्य प्रदेश की जमीनी हकीकत देखे तो समाजवादी पार्टी का यहां जनाधार काफी घटा है।