Saturday, July 27, 2024
Homeखबरेंएमपी स्‍टेट बार के कक्ष में ताला देख वकीलों ने किया हंगामा,...

एमपी स्‍टेट बार के कक्ष में ताला देख वकीलों ने किया हंगामा, चल रही बैठक, हट सकते हैं वर्तमान चेयरमैन

जबलपुर। मध्‍य प्रदेश स्‍टेट बार के कक्ष में शनिवार को ताला लटका देखकर वकीलों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। मामले को बिगडता देख वर्तमान अध्‍यक्ष ने ताला खुलवाया, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ। प्रदेश के एक लाख से अधिक वकीलों की सर्वोच्च संस्था एमपी स्टेट बार में को हंगामे की स्थिति रही। दरअसल, पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को सामान्य सभा की बैठक होनी थी। इसी सिलसिले में सभी सदस्य एकत्र हुए थे। किंतु स्टेट बार के वर्तमान चेयरमैन ग्वालियर के वकील प्रेम सिंह भदौरिया को संदेह हो गया कि बैठक में उनके विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर नए चेयरमैन का निर्वाचन किया जा सकता है। इसीलिए उन्होंने स्टेट बार के बैठक कक्ष में ताला जड़वा दिया। इसकी जानकारी लगते ही हंगामें के हालात बन गए। वहीं स्टेट बार वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि सदस्यों ने एकजुट होकर ताला खुलवाया है। बैठक शुरू हो गई है। शाम तक परिणाम आ जाएगा। फिलहाल, गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है। संभावना है कि प्रेम सिंह भदौरिया को पद से हटाया जा सकता है। इसके लिए सर्वसम्‍मति से फैसला लिया जाएगा। सूत्रों की माने तो प्रेम सिंह भदोरिया को हटाने के लिए ही सभी वकील एकत्रित हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments