Sunday, May 19, 2024
Homeखबरेंभूकंप से हिला तुर्किये, कुछ मकानों को पहुंची क्षति

भूकंप से हिला तुर्किये, कुछ मकानों को पहुंची क्षति

नई दिल्‍ली। प्रकृति कब कहां कहर बन कर टूटे कहा नहीं जा सकता। खबर के मुताबिक तुर्किये का टोकाट क्षेत्र भूकंप से हिल गया है। यहां 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि अबतक जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप से कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा है। धरती हिलनेसे मकान की दीवारों में दरारें आ गई हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, राजधानी अंकारा से लगभग 450 किलोमीटर पूर्व में स्थित टोकाट प्रांत के सुलुसराय शहर में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूकंप का झटका योजगाट सहित पड़ोसी प्रांतों में महसूस किया गया, जहां दो मंजिला इमारत ढह गई। टोकाट के गवर्नर नुमान हातिपोग्लू ने बताया कि सुलुसराय के पास बुगदायली गांव में ईंट और लकड़ी के कई घर हो गए। इससे पहले दिन में सुलुसराय में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता क्रमश:4.7 और 4.1 थी। मध्य तुर्किये में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि भूकंप की वजह से कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी भी मौत या गंभीर रूप से किसी के घायल होने की अबतक खबर नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments