Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिचुनाव में भाजपा की खुल गई पोल, युवाओं को रोजगार दिए बिना...

चुनाव में भाजपा की खुल गई पोल, युवाओं को रोजगार दिए बिना नहीं होगा विकास: कमलनाथ

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए एक्‍स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव देश की जनता की जागृति की अद्भुत मिसाल है। भाजपा के ढोल की पोल खुल गई है। भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने और जनता को बुनियादी मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता शिक्षा, रोज़गार, महंगाई और विकास जैसे बुनियादी मुद्दों पर टिकी हुई है। कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस के न्याय पत्र ने देश के नागरिकों में नई आशा और ऊर्जा का संचार किया है. चुनाव के पहले चार चरणों में मतदाता कांग्रेस के पक्ष में आए हैं और बाक़ी के तीन चरण में उससे भी ज़्यादा समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने वाले हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. मतदान का नतीजा 4 जून को आएगा। कमलनाथ ने एक्‍स लिखा कि अब भारत के 140 करोड़ लोगों को अच्छी तरह समझ आ गया है कि देश के विकास का मतलब जन-जन का विकास होता है और यह विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक नौजवान को रोज़गार, किसानों को फ़सल का उचित मूल्य, महिलाओं को आर्थिक सहायता, व्यापारी को व्यापार करने का अनुकूल माहौल और समाज के वंचित वर्ग को बराबरी की हिस्सेदारी नहीं मिलती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments