पटना: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. कांग्रेस ने हाल ही में अपने प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला है. बिहार में अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए कन्हैया कुमार पर भी दांव लगाया है। दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. अब बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए अहम है।
कांग्रेस का 'कन्हैया' दांव
कन्हैया कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस चुनाव में कन्हैया कुमार को हार का सामना करना पड़ा. अब कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को बिहार में मैदान में उतारा है. कन्हैया कुमार फिलहाल 'नौकरी दो पालन रोको' यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 24 दिनों की होगी और इस यात्रा में राहुल गांधी के आने की भी खबर है.
कांग्रेस और आरजेडी एक ही मुद्दे पर अलग-अलग
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों राज्य में 'नौकरी दो, पलायन रोको' यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं, बिहार में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एजेंडे में भी नौकरी और पलायन का मुद्दा अहम है। आरजेडी नेता कई बार नौकरी और पलायन को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
महागठबंधन में शामिल है आरजेडी-कांग्रेस
बिहार में कांग्रेस और आरजेडी भी महागठबंधन में शामिल है। नौकरी और पलायन कांग्रेस और तेजस्वी का मुद्दा है, फिर अलग-अलग यात्रा क्यों? इस पर कन्हैया कहते हैं कि इन मुद्दों पर जितनी यात्राएं निकाली जाएं, उतना अच्छा है और यह चुनावी यात्रा नहीं बल्कि पदयात्रा है। आरजेडी को लेकर लगाए जा रहे कयासों का कोई मतलब नहीं है।
क्या 'कन्हैया' के आने से तेजस्वी असहज हैं
चुनावी साल में बिहार में कन्हैया कुमार की एंट्री ने आरजेडी और तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा असहज कर दिया है। हालांकि आरजेडी नेता की असहजता अभी साफ नहीं है, लेकिन कन्हैया की बिहार में एंट्री से समीकरण जरूर बदल सकते हैं। क्योंकि तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार दोनों ही युवा हैं। कन्हैया एक अच्छे वक्ता हैं और युवाओं के बीच उनकी एक अलग पहचान है।
कांग्रेस हुई सक्रिय
चुनावी साल में बिहार में कांग्रेस सक्रिय हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस साल की शुरुआत में दो बार पटना आ चुके हैं। कांग्रेस ने 14 फरवरी को बिहार में अपने प्रभारी को भी बदल दिया। कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरु को प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावरु भी सक्रिय हो गए हैं।