अहमदाबाद: राहुल गांधी ने आज अहमदाबाद में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. राहुल ने कई चौंकाने वाली बातें की और अपनी ही पार्टी को आईना दिखाया. राहुल गांधी ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को 20-30 लोगों को निकालना भी पड़े तो ऐसा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई बहादुर शेर हैं. लेकिन पार्टी में दो गुट हैं. एक जनता के साथ है, जबकि दूसरा जनता से दूर है।
'मैं यहां कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं'
गुजरात प्रदेश कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा, 'उन्हें यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नेता दिशा दिखाने में विफल रहे.' इससे पहले राहुल ने अहमदाबाद में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' में महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. राहुल ने कहा कि 'कल मैंने वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की. राहुल गांधी के मुताबिक, 'मेरा लक्ष्य यह जानना और समझना था कि आपके दिल में क्या है. इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और सरकार के कामकाज से जुड़ी कई बातें सामने आईं। लेकिन मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि राज्य के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए आया हूं।'
'गुजरात कांग्रेस में गुटबाजी'
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के संगठन में कई तरह की फूट है। उन्होंने कहा कि 'एक जनता का सम्मान करता है, जनता के मुद्दों के लिए आवाज उठाता है, उसके दिल में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है। दूसरा गुट जनता का सम्मान नहीं करता। उसके लोग भाजपा से मिले हुए हैं।' राहुल के इतना कहते ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जब तक पार्टी के इन दो तरह के नेताओं को अलग नहीं किया जाता, तब तक यहां की जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकती।
'अगर 20-30 लोगों को हटाना पड़े तो हटा दें'
राहुल गांधी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी में नेताओं की कमी नहीं है। शेर हैं, लेकिन पीछे से जंजीर है और शेरों को बांधा जाता है। मैं एक मीटिंग कर रहा था, जिसमें एक कार्यकर्ता ने कहा कि दो तरह के घोड़े होते हैं, एक रेस के लिए और दूसरा शादी के लिए। कांग्रेस पार्टी शादी के घोड़े को रेस में और रेस के घोड़े को शादी में उतारती है। अब गुजरात की जनता भी देख रही है कि शादी के घोड़े को रेस में उतारा जा रहा है।' राहुल गांधी ने कहा कि 'सबसे पहला काम हमें पार्टी के अंदर गुटबाजी को खत्म करना है और इसके लिए अगर 20-30 लोगों को निकालना पड़े तो उन्हें निकालना चाहिए।'