Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिबस मेरी ये पांच मांगें मान लो, राजनीति छोड़ दूंगा; केजरीवाल की...

बस मेरी ये पांच मांगें मान लो, राजनीति छोड़ दूंगा; केजरीवाल की BJP को चुनौती

AAP संस्थापक एवं दिल्ली के सीएम केजरीवाल हरियाणा के जींद के दौरे पर थे. वे आगामी लोकसभा इलेक्शन के लिए मार्च कर रहे हैं. उन्होंने जींद में एक जनसभा को संबोधित किया. केजरीवाल ने इस बार अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ बीजेपी पर भी तंज कसा।

इसके अलावा उन्होंने चुनौती दी कि अगर मोदी सरकार मेरी पांच मांगें मान ले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी पांच मांगें हैं, ये सिर्फ मेरी नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की मांगें हैं. मेरी पांच मांगें पूरी करो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैं यहां सत्ता के लिए नहीं आया, मैं यहां मंत्री या मुख्यमंत्री बनने नहीं आया और मैं यहां पैसा कमाने नहीं आया। ये मांग मैं 140 करोड़ लोगों की तरफ से जींद के मंच से कर रहा हूं.

केजरीवाल की पांच प्रमुख मांगें

देश में शिक्षा व्यवस्था सुधारें, सबको समान शिक्षा दें।
हर नागरिक को अच्छा इलाज उपलब्ध कराएं।
महंगाई कम करो, ये हमने दिल्ली और पंजाब में किया है.
हर हाथ को रोजगार दो, युवाओं को।
गरीबों को मुफ्त बिजली दो, सभी को 24 घंटे बिजली दो

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments