Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिप्रमोद कृष्णम को कोंग्रेस पार्टी से बाहर किया

प्रमोद कृष्णम को कोंग्रेस पार्टी से बाहर किया

कोंग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता के आरोपों और पार्टी के विरुद्ध जाकर बार बार बयानबाजी कर रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम को कोंग्रेस ने पार्टी से छह साल के लिये बाहर कर दिया है। कोंग्रेस ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा है कि उत्तरप्रदेश कोंग्रेस कमेटी द्वारा प्रमोद कृष्णम को पार्टी से बाहर किये जाने का प्रस्ताव दिया गया था। बताया गया है कि उनकी इन हरकतों के लिये पार्टी ने निर्णय लिया कि क्यों न आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया जावे और आखिर में कोंग्रेस अध्यक्ष ने उनकी गतिविधियों और बयानबाजी पर गौर करते हुये आचार्य प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से अनुशासनहीनता की कार्यवाही करते हुये पार्टी से छह साल के लिये बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ साथ राहुल गांधी पर भी तंज कसा था।

प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम के बारे में तरह तरह की अटकलें चल रही थी। पिछले दिनों वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे। उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की काफी तारीफ की और बयान दिया था कि मोदी से मिलने के बाद उन्हें ऐसा लगा कि उनके ऊपर कोई दैवीय कृपा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह प्रधानमंत्री मोदी से सिर्फ कल्किधाम शिलान्यास समारोह में आमंत्रण देने के लिये मिले थे। हालांकि इससे पहले भी कांग्र्रेस की खुलेआम आलोचना कर चुके थे। बीते कुछ वक्त से कृष्णम कांग्रेस के ऊपर खासे हमलावर थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि कांग्रेस में कुछ बड़े नेता ऐसे हैं, जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेसी नेताओं को राम मंदिर ही नहीं, भगवान से भी नफरत है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के कांग्रेस के फैसले की भी प्रमोद कृष्णम ने आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए काफी कोशिशें भी हुई थीं। प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट के काफी विश्वस्त माने जाते थे। अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने उनके खिलाफ खुलकर हमला बोला था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments