लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और बसपा शासनकाल के दौरान की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने अन्य दलों के दावों को खोखला बताया और बसपा से अपनी ताकत पहचानकर सत्ता हासिल करने का आह्वान किया। बता दें कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को हुआ था और उन्होंने 14 अप्रैल 1984 को बसपा की स्थापना की थी।
शनिवार को कांशीराम की जयंती पर मायावती ने एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देशभर के बसपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने कांशीराम को याद किया और उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मायावती ने कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन को मजबूत करने की अपील की। मायावती ने कहा कि बहुजन समाज गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए उन्हें अपने वोट की ताकत को समझना होगा। उन्हें सत्ता की चाबी खुद हासिल करनी होगी। यही कांशीराम का संदेश है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बहुजन समाज को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार खुद कर सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने की जरूरत है, यही आज के दिन का उच्च संदेश है। मायावती ने यूपी की जनता को याद दिलाया कि बसपा सरकार ने बहुजनों का विकास किया और उनके अच्छे दिन लाए।
उन्होंने कहा कि बसपा का नेतृत्व काम करने में विश्वास रखता है, सिर्फ़ बातें नहीं करता। दूसरी पार्टियों के दावे झूठे और छलावा हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बसपा का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा यकीन रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों का सर्वांगीण विकास करके उनके अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवा हवाई व छलावा हैं।
अपने वोट की कीमत समझकर सत्ता की मास्टर चाबी खुद करें हासिल
Contact Us
Owner Name: