भोपाल। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं जबलपुर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय महाराजा यशवंत राव मेमोरियल इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल-बी में शहडोल डिवीजन और भोपाल डिवीजन के मध्य चल रहे चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन भोपाल डिवीजन ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 55 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं, जिसमें अनिकेत वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं राहुल बाथम कप्तानी पारी खेलते हुए 55 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं, अंकुश सिंह ने 51 रन, विकास शर्मा ने 21 रन एवं अरहम अकील ने 14 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। शहडोल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए अक्षय सिंह ने चार विकेट एवं वीरेंद्र सिंह ने 2 विकेट लिए। इससे पहले शहडोल डिवीजन ने बल्लेबाजी में अपने पांच विकेट पर 296 रनों से आगे खेलते हुए 121.4 ओवरों में 379 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हर्ष दीक्षित ने 28 रन, मासूम रजा ने 13 रन और अभिनव सिंह चौहान 44 रनों पर नाबाद रहकर अपनी टीम को योगदान दिया। भोपाल डिवीजन की ओर से गेंदबाजी में पृथ्वीराज सिंह तोमर 3 विकेट, प्रियांशु शुक्ला युवराज नेमा 2-2 विकेट, राहुल बाथम, प्रँकेश राय अभिराज खरे ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। आज मैच का तीसरा दिन होगा।
Contact Us
Owner Name: