Saturday, December 7, 2024
Homeखेलवर्ल्ड कप के लिए 10 में से 7 टीमों ने किया स्क्वॉड...

वर्ल्ड कप के लिए 10 में से 7 टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान, ये टीम बाकी, युजवेंद्र चहल को मौका नहीं

Indian Squad for World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग ले रही है। इन सभी 10 टीमों में से अभी तक 7 टीमों ने अपने-अपनेस्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, मगर तीन टीमों के स्क्वॉड अभी तक सामने नहीं आए हैं। वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान ना करने वाली सभी टीमें एशिया की है, इस लिस्ट में पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश का नाम शामिल है।

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। वहीं इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुंबई

वर्ल्ड कप 2023 राउड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भाग ले रही हर टीम को एक दूसरे के खिलाफ ग्रुप स्टेज में 1-1 मुकाबला खेलना होगा।प्रत्येक टीम के ग्रुपस्टेज में 9 मुकाबले पूरे होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी। 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुंबई में तो, 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 सभी टीमों :

  • भारत स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
  • ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क .
  • इंग्लैंड स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स .
  • अफगानिस्तान स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरगुबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.
  • नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्लेबर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगे लब्रेक्ट।
  • न्यूजीलैंड स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा।
  • दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विं टन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी। रासी वैन डेर डुसेन।

  • पाकिस्तानी स्क्वॉड: अभी घोषणा होनी बाकी है ।
    बांग्लादेश स्क्वॉड: अभी घोषणा नहीं की गई है।
    श्रीलंका स्क्वॉड: अभी घोषणा नहीं की गई है।

15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। मगर टीम को इसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेलेगी। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं एश‍िया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं। त‍िलक वर्मा को भी मौका नहीं मिला है। वहीं, एश‍िया कप में एक भी मैच नहीं खेले केएल राहुल को वर्ल्ड कप में जगह म‍िल गई

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group