Sunday, June 4, 2023
HomeखेलSRH के खिलाफ चार विकेट लेकर चहल ने लीग इतिहास के सबसे...

SRH के खिलाफ चार विकेट लेकर चहल ने लीग इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने

आईपीएल 2023 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। चहल ने हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके थे। इस बॉलिंग स्पेल के साथ ही चहल ने आईपीएल में ड्वेन ब्रावो के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।इस लेग स्पिनर ने अब तक इस लीग में 143 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। वहीं, ब्रावो के नाम भी 161 मैचों में 183 विकेट ही हैं। पीयूष चावला 174 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। एक विकेट लेते ही चहल ब्रावो को पीछे छोड़कर लीग इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। राजस्थान का अगला मैच 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है।मैच की बात करें तो पहले आईपीएल 2023 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी। तब अब्दुल समद और मार्को यानसेन क्रीज पर थे। संदीप शर्मा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली पांच गेंदों पर 12 रन दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group