भोपाल। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गर्ल्स अंडर 18 लिमिटेड ओवर इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट मंदसौर क्रिकेट स्टेडियम में उज्जैन डिवीजन और भोपाल डिवीजन के बीच मैच खेला गया। भोपाल डिवीजन ने 9 रनों से मैच जीता। भोपाल डिवीजन की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवरों में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भोपाल से सुदिति वशिष्ठ 54 रन, वंशिका प्रजापति 36 रन,श्रेया दीक्षित 32 रन एवं काव्या पटेल ने 20 रन बनाए | उज्जैन डिवीजन से गेंदबाजी में अनुक्षा चौधरी तीन विकेट मुस्कान योगी, अलीना खान दो-दो विकेट, वैभवी तवर ने एक विकेट और दो खिलाड़ी रन आउट हुई | जवाब में उज्जैन डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, उज्जैन से ईशाना स्वामी 73 रन,मुस्कान योगी 15 रन,भावी जैन 14 रन, अलीना खान एवं ग्रेसी अर्गल ने 12 -12 रन बनाएं |
गर्ल्स क्रिकेट : भोपाल ने उज्जैन को हराया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: