GT VS KKR। आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। आज का मुकाबला गुजराटी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर आज शुभमन गिल की टीम हारती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ कोलकाता की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से होगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच
गुजरात और पंजाब के बीच आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर आईपीएल के कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली थी। वहीं, 14 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल रही है। ऐसे में यकीनन यह मैच बराबरी वाला होने की उम्मीद है।
पॉइंट टेबल में कहां?
गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट टेबल में 8 वें नंबर है। जबकि कोलकाता की टीम पहले नंबर कर है। गुजरात ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेले हैं। इनमें सिर्फ 5 मैचों में ही जीत दर्ज की है। कोलकाता की टीम ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं। इनमें 9 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों ही टीमों के संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, आर साई किशोर, डेविड मिलर, नूर अहमद,राशिद खान,मोहित शर्मा, संदीप वारियर
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), नीतिश राणा (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती