IND vs BAN: गुरूवार को भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?. दरअसल, भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा फेरबदल के आसार नहीं हैं. इस प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का चयन तय माना जा रहा है. लेकिन सवाल इसके बाद के बैटिंग ऑर्डर, ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों का है. साथ ही विकेटकीपर के तौर पर किसे मौका मिलेगा?
इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन तकरीबन तय है. इस तरह वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठना होगा. वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच किसका चयन होगा यह देखना मजेदार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पसंद कुलदीप यादव हैं. लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद वरुण चक्रवर्ती हैं.
मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के बीच किसे मिलेगा मौका?
इसके अलावा हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है. पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा के लिए जगह बनाना आसान नहीं होगा. वहीं भारत को मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी के बीच किसी एक का चयन करना होगा. हालांकि, अर्शदीप सिंह का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.