Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यअन्‍य राज्‍यइलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव तीन अप्रैल को

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव तीन अप्रैल को

प्रयागराज। एशिया में वकीलों के सबसे बड़े संगठन इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव तीन अप्रैल को होगा। हाई कोर्ट के अधिवक्ता मतदान करके नई टीम चुनेंगे। एल्डर कमेटी की सहमति के बाद चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम तय हुआ। उसे सोमवार को घोषित किया गया।नामांकन पत्रों की बिक्री पांच मार्च से शुरू हो जाएगी। पत्रों की बिक्री के साथ जमानत राशि जमा की जाएगी। नामांकन पत्र पांच मार्च से 10 मार्च तक काउंटर से लिए जा सकेंगे। वहीं, प्रत्याशी 11 से 14 मार्च तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। इसके बाद 15 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। इसके बाद 16 व 17 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी।18 मार्च को उस पर आपत्ति दाखिल करने का समय दिया गया है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची 21 मार्च को घोषित की जाएगी। घोषित प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे। मतदान तीन अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा।हाई कोर्ट बार के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह के अनुसार चुनाव कराने के लिए छह सदस्यीय निर्वाचन कमेटी बनाई गई है। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है। इनके नाम की घोषणा एक-दो दिन में की जाएगी। उन्हीं की देखरेख में चुनाव कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments