जयपुर। एक परिचित युवक के एक विवाहिता को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो को उसे और पति को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट थाने में रिेपार्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मालपुरा गेट निवासी 28 साल की विवाहिता का आरोप है कि 2022 में वह घर पर अकेला थी जब एक परिचित युवक उसे मिलने आया। इस दौरान महिला को अकेला पाकर उसने उसका पकड़ लिया और जबरदस्ती की। विरोध करने पर डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर दिया। आरोपी युवक ने मोबाइल में उसका अर्धनग्न वीडियो भी बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आए दिन ब्लैकमेल कर छेड़छाड़ करने लगा। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक ने अर्धनग्न वीडियो उसके पति को दिखा दिया और ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी युवक परिचित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
अकेली पाकर विवाहिता से परिचित ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: