चंडीगढ़: हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. CM नायब सिंह सैनी ने बजट में ऐलान किया. इसके लिए बजट में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. सीएम में बजट पेश करने के दौरान कहा कि प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह ₹2100/- की आर्थिक सहायता देने की ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू होगी. सीएम सैनी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. सैनी ने कहा कि उन्हें राज्य के बजट के संबंध में विभिन्न वर्गों से लगभग 11,000 सुझाव मिले हैं.
सरकार ने अभी लाडो लक्ष्मी योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. योजना का लाभ उठाने के लिए हरियाणा सरकार के अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. योजना का लाभ उठाने के लिए आपको हरियाणा की स्थायी निवासी होना चाहिए. परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपये से अधिक न हो. अगर आपने अभी तक बीपीएल कार्ड नहीं बनवाया है तो लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. बीपीएल में रजिस्ट्रेशन कराते समय अंत्योदय सरल पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है.
हरियाणा में बनेगा ‘भविष्य विभाग’
हरियाणा में ‘भविष्य विभाग’ नाम से एक नया विभाग बनाया जाएगा. सैनी ने कहा कि बजट में 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान जताया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हरियाणा सरकार ने ई-शासन पर बहुत जोर दिया है. उनकी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र के 217 वादों में 19 को पूरा किया है. सीएम सैनी ने कहा, इस दिशा में मेरा प्रस्ताव हरियाणा एआई मिशन स्थापित करने का है. विश्व बैंक ने 474 करोड़ रुपये की सहायता देने का भरोसा दिया है.