राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट के सिलसिले में बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। इस संबंध में अब सीएम जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।
खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 से 10 सितंबर को जापान और 10 से 15 सितंबर तक दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहते हैं। उनका इस दोनों ही देशों में रोड शो कर निवेशकों को राजस्थान के विकास में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम है। आपको बात दें कि तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट 9 दिसंबर राजधानी जयपुर शुरू होगा।
इसी संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा देश-विदेश का दौरा किया जा रहा है। शुक्रवार को मायानगरी मुंबई में पहला रोड शो आयोजित हो चुका है। आपको बात दें कि इस संबंध में राजस्थान सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल देश के अलग-अलग हिस्सों और 25 से ज्यादा देशों का दौरा कर निवेश को आकर्षित करेगा।