जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के पिता स्व. कदम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। श्री शर्मा केन्द्रीय मंत्री के हरियाणा स्थित पैतृक गांव जमालपुर पहुंचे और उनके पिता की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री यादव के पिता का शनिवार सुबह निधन हो गया था।